Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है ? Chat GPT By Open AI

दोस्तों आपने ChatGPT का नाम सुना है? हाल ही में 30 नवंबर 2022 ChatGPT ओपन AI की शुरुआत हुई| तब से इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसकी काफी चर्चा हो रही है| जब से चैट जीपीटी की शुरुआत हुए तब से हर इंसान और टेक एक्सपर्ट इसपे अपनी अपनी राय दे रहे हैं| कुछ लोग बोल रहे है कि Chat GPT के आने कारण इंसानी नौकरी ख़त्म हो जाएगी जिससे बेरोजगारी में बढ़ोतरी होगी, कुछ का कहना है ये सर्च इंजन जैसे गूगल, बिंग, याहू आदि की स्थान ले लेगा| लोगों के मन में ये संदेह है कि चैट जीपीटी आने से क्या Google का इस्तेमाल कम या बंद हो जाएगा| इसीलिए लोह इस टाइम टेक शेयर ख़रीदने में सयम बरत रहे है| आज हम इस लेख में इसी सब बात की चर्चा करेंगे| 

आज हम इस लेख में आपको Chat GPT क्या है, यह काम कैसे करता है, Chat GPT का शुरआत कैसे हुई, Chat GPT के फायदे और नुकसान क्या हैं तथा Chat GPT से जुड़े सभी सवालों, जो आजकल चर्चा में बने हुए हैं, के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.

चैट जीपीटी क्या है (What is Chat GPT)

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म इंग्लिश में चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है| इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बांया गया है जो कि चैट बोट पे काम करता है| यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सिद्धांत पे काम करता है| अगर मैं सरल भाषा में बोलु तो ये एक प्रकार के सर्च इंजन है यह एक सर्च इंजन जैसे ही काम करता है| Chat GPT से हम किसी भी तरह के सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। 

चैट जीपीटी आप कुछ भी Text फॉर्म में सवाल कर सकते हैं, आपको Text फॉर्म में ही इसका जबाब मिलेगा| जब हम इससे कोई सवाल पूछते है तो ये गूगल सर्च इंजन के जैसे बहुत सारे वेबसाइट की लिंक नहीं देता है, ये यूजर को उसका सीधा जबाब देता है| चैट जीपीटी आपको बहुत सारे चीज़ लिख क्र दे सकते है जैसे कि निबंध, YouTube विडियो स्क्रिप्ट, कवर लैटर, बायोग्राफी, एप्लीकेशन और भी बहुत कुछ| 

इसकी लॉन्चिंग हाल में ही हुई है, इसिलए ये अभी सिर्फ English भाषा को ही सपोर्ट करती है, लेकिन आने वाले समय में इसमें और भी भाषा जुड़ जाएगी| चैट जीपीटी की लॉन्चिंग इसी साल 30 November 2022 को हुई है, इसकी officail वेबसाइट chat.openai.com है| अभी इसकी यूजर की संख्या लगभग 2 मिलियन है जो दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है| 

Chat GPT का इतिहास

चैट जीपीटी की शुरुआत Sam Altman ने Elon Musk के साथ मिल कर 2015 में किया था| जब Sam Altman ने जीपीटी पे काम शुरू किया था तब ये एक Non – Profit कंपनी थी, कुछ टाइम बाद Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गए| 

कुछ समय बाद माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के CEO बिल गेट्स ने चैट जीपीटी में मोटी रकम का निवेश किया| उसके बाद 30 November 2022 को इसके सीईओ Sam Altman ने Chat GPT को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच कर दिया| चैट जीपीटी के सीईओ का कहना है कि लॉन्चिंग के 1 सप्ताह में ही इसकी यूजर की संख्या 10 मिलियन के पार कर गयी और लगातार इसकी संख्या बढ़ती जा रही है| 

चैट जीपीटी कैसे काम करता है (How Chat GPT works?)

चैट जीपीटी की एक सर्च इंजन की तरह काम करता है| इसकी ऑफिसियल वेबसाइट openai.com पर विस्तार से बताया गया है कि यह कैसे काम करता है| इसके डेवलपर ने इसे बनाने के लिए पब्लिक तौर पर उपलब्ध डाटा का यूज किया है|  जब हम इसमें चैट बोट से कुछ भी पूछते हैं तो चैट बोट उसी पब्लिक डाटा का इस्तेमाल आपके लिए सही तरह से जवाब को क्रिएट करके आपके डिवाइस की स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है।

चैट बोट के द्वारा  जानकारी के बाद आपके पास ऑप्शन होता है कि जवाब से संतुष्ट हैं अथवा नहीं| आपके द्वारा  फिर जो भी जबाब दिया जाता है उसके अनुसार ये से यह अपने डाटा को भी लगातार अपडेट करता रहता है। 

चैट जीपीटी की विशेषताएं (Special Features of Chat GPT)

अब इस ब्लॉग में हम ये जानने की कोशिश करते है कि चैट जीपीटी की क्या विशेषताएं हैं?

इसकी कुछ विशेषताएं निचे पॉइंट में दी गयी है| 

  • चैट जीपीटी का इस्तेमाल करके कंटेंट तैयार किया जा सकता है जो गूगल के लिए चिंता की बात है| 
  • इसमें हम जो भी सवाल पूछते है उसका जबाब हमे रियल टाइम में प्राप्त होता है।
  • चैट जीपीटी यूजर के लिए बिलकुल फ्री है, इसे इस्तेमाल करने के लिए हमे पैसे नई देने पड़ेंगे| 
  • इसका इस्तेमाल करके हम एप्लीकेशन, बायोग्राफी, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास मोबाइल, या लेपटॉप में इंटरनेट होना चाहिए| इसका इस्तेमाल करने के लिए अगर आप पहले बार इसका उपयोग क्र रहे हैं तो सबसे पहले आपको Chat GPT की ऑफिसियल साइट पे जाकर अकाउंट पंजीकृत करना होगा | अकाउंट पंजीकृत करने बाद इसके वेबसाइट पे लॉगिन कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| 

वर्तमान समय में आप इसका इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं, लेकिन भविष्य यह सर्विस इस्तेमाल के लिए कंपनी आपसे कुछ सामान्य चार्ज वसूल कर सकती है| 

चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए आप निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें – जो कि बेहद आसान है| 

  • जो भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना चाहता है, सबसे पहले मोबाइल या लेपटॉप में इंटरनेट ऑन करके वेब ब्राउज़र में इसकी मुख्य वेबसाइट https://chat.openai.com/ खोल लें| 
  • वहाँ आपके Sign In और Sign Up का 2 ऑप्शन दिखाई देगा 
  • अगर आप पहली बार इसका उपयोग कर रहे है तो आपको Sign Up बटन में क्लिक करना होगा, वहां आपसे आपका Email Id और पासवर्ड फाइल करने बोलेगा| 
  • पासवर्ड 8 डिजिट का होता है, फिर आपको आपका नाम और फ़ोन नंबर डालना होगा| 
  • दिए गए फ़ोन नंबर पे आपको 1 OTP आएगा, उस OTP को  इंटर करके Verify कर लीजिये.
  • या आपके दिए गए Email पर भी OTP आ सकता है| 
  • OTP Verify करके अकाउंट Chat GPT में सफलतापूर्वक बन जायेगा, इसके बाद आप, लॉगिन करके चैट GPT का उपयोग कर सकते हैं| 

चैट जीपीटी के फायदे (Benefits of ChatGPT)

चैट जीपीटी के इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान दोनों है, सबसे पहले हम इसका क्या क्या फायदे है उसपे प्रकाश डालते हैं| 

  • चैट जीपीटी अपने यूजर को सीधा और विस्तृत जवाब देता है.
  • इसमें गूगल के जैसे यूजर को जवाब ढूंढने के लिए विभिन्न वेबसाइटों को ओपन करना नई होता है 
  • आप चैट जीपीटी को बता सकते है की आपके उसके जवाब से संतुष्ट हैं या नहीं.
  • आप बिल्कुल फ्री में चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Chat GPT के नुकसान

चैट जीपीटी के इस्तेमाल करने से अगर फायदे है तो नुकसान भी है, इसका क्या क्या नुकसान है उसपे प्रकाश डालते हैं| 

  • चैट जीपीटी का डाटा सीमित है| 
  • यह बहुत सारे सवाल का सटीक जानकारी नई दे पाता है| 
  • अभी ये सिर्फ English भाषा को ही समझता है और उसी में जवाब देता है| 
  • इसकी ट्रेनिंग 2022 ख़त्म हो गयी, इसलय इसके पास अभी 2022 के बाद कि घटनाओं की 100 % सही जानकारी नहीं मिल पायेगी| 
  • अभी हम इसका फ्री में उपयोग कर पा रहे हैं, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है| 

क्या Chat GPT गूगल की जगह ले सकता है?

अभी के टाइम पे बात करे तो Chat GPT गूगल की जगह नई ले सकता है| क्यों की अभी चैट जीपीटी के पास बहुत सिमित जानकारी है, वो जय्दा विकल्प नहीं देता है| जब हम चैट जीपीटी से कुछ टेक्स्ट में पूछते हैं, वो हमे उतना ही जानकारी देता है जितना उसको ट्रेन किया गया है| 

लेकिन इसके विपरीत गूगल के पास डाटा का बहुत बड़ा समूह है, जिससे वो हमें हर प्रकार की जानकारी देता है| इसके साथ गूगल हमें हमारे सवाल के जबाब की जानकारी वेबसाइट, आर्टिकल, वीडियो और इमेज के माध्यम से देती है| जिससे हमे उस सवाल की पूरी जानकरी विस्तार से मिल जाती है| 

इसी कारण से हम समझ सकते हैं कि Chat GPT गूगल की जगह नहीं ले सकता है| हालांकि अगर चैट जीपीटी लगातार अपने आपको बेहतरीन करने पर काम करता है तो गूगल को पीछे छोड़ा भी छोड़ सकता है| 

क्या Chat GPT से नौकरियां ख़त्म हो जायेंगीं?

जैसे जैसे वक्त बदलता है वैसे वैसे नई टेक्नोलॉजी आती जाती है, जब भी नई टेक्नोलॉजी आती है| उसका असर मानव जीवन पर पड़ता ही है| नई टेक्नोलॉजी हमेशा कुछ इंसान की नौकरी छीन लेता है| 

अभी के टाइम में देखा जाय तो अभी Chat GPT 100 % सही जवाब सटीक नहीं दे पाती है| इसीलिए फ़िलहाल इससे इंसान की नौकरी पर कोई संकट नई आएगा| लेकिन अगर ये टेक्नोलॉजी बहुत जयदा एडवांस हो जाय तो इसका असर इंसान की नौकरी के ऊपर भी पड़ेगा| 

अगर चैट जीपीटी एडवांस होकर 100 % सही जवाब सटीक देने लग जाय तो बहुत लोगों के नौकरी के ऊपर संकट आ सकती है| अगर ये बहुत ही जैसा डेवलप हो जय तो सबसे असर पुरे बिज़नेस इंडस्ट्री पे पड़ेगा कशकर जो गूगल पे काम कर रहे है जैसे डिजिटल मार्केटर|, ब्लॉगर, यूटूबेर| 

FAQs: Chat GPT Kya Hai In Hindi 

Q- Chat GPT क्या है?

Chat GPT एक Chatbot है जो कि यूजर के सवालों का सीधा जवाब देता है.

Q- Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?

Chat GPT का फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है.

Q- Chat GPT को किसने बनाया है?

Chat GPT को Open AI कंपनी के द्वारा बनाया गया है और इसे 30 नवम्बर 2022 को रिलीज़ किया गया.

Q- क्या अभी Chat GPT हिंदी भाषा को समझता है?

अभी Chat GPT हिंदी भाषा को नहीं समझता है, फ़िलहाल ये सिर्फ इंग्लिश भाषा ही समझता है| 

ऐसे ही जानकारीपूर्ण आर्टिकल के लिए विजिट करें MastiKiPathshalaa.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts